धरपकड़: भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ को मिलीं सफलताएं, 23 बांग्लादेशी गिरफ्तार
कोलकाता. घुसपैठ पर नियंत्रण पाने के लिए बीएसएफ के विशेष अभियान को जबरदस्त सफलता मिल रही है. इस अभियान के तहत मंगलवार को बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना के तराली सीमा आउट पोस्ट इलाके से 23 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो अवैध रूप से भारत में घुस आये थे. इससे एक दिन पहले भी […]
कोलकाता. घुसपैठ पर नियंत्रण पाने के लिए बीएसएफ के विशेष अभियान को जबरदस्त सफलता मिल रही है. इस अभियान के तहत मंगलवार को बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना के तराली सीमा आउट पोस्ट इलाके से 23 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो अवैध रूप से भारत में घुस आये थे.
इससे एक दिन पहले भी बीएसएफ ने बनगांव थानांतर्गत हरीदासपुर सीमा आउट पोस्ट इलाके से 56 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ इस वर्ष अब तक अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुस आये 1623 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.
65 लाख का सोना जब्त किया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर अभियान चला कर दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से सोने के 22 बिस्कुट जब्त किये, जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गयी है. बीएसएफ को यह कामयाबी उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा के जयंतीपुर बॉर्डर आउटपोस्ट इलाके में मिली. खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ की एक विशेष टीम ने मंगलवार रात लगभग बारह बजे एक अभियान चलाया और सीमा के पास दो लोगों को धर दबोचा. तलाशी में इन लोगों के पास से सोने के 22 बिस्कुट बरामद हुए, जिनका वजन लगभग 25.5 किलोग्राम था. बाजार में इस बरामद सोने की कीमत लगभग 65 लाख रुपये होगी. गिरफ्तार लोगों के नाम आमिर मंडल व असेर मंडल है. दोनों बनगांव इलाके के निवासी हैं. बीएसएफ ने जब्त किये गये सोने और गिरफ्तार लोगों को कस्टम के हवाले कर दिया है. साउथ बंगाल फ्रंटियर (बीएसएफ) ने इस वर्ष अब तक 31.53 किलो सोना जब्त किये हैं, जिसकी कीमत 2.30 करोड़ रुपये से अधिक है. साथ ही बीएसएफ ने अब तक 11 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.