(पेज 2) (आंकड़ा) कोलकाता पुलिस ने कड़ा किया सुरक्षा का पहरा

कोलकाता. निगम चुनाव में महज अब दो दिन का समय बाकी रह गया है. ऐसी स्थिति में कोलकाता पुलिस ने चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां पूरी कर ली है. कुल 27 हजार फोर्स वाले कोलकाता पुलिस को राज्य पुलिस की तरफ से अतिरिक्त पांच हजार 220 सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराये गये है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 5:04 PM

कोलकाता. निगम चुनाव में महज अब दो दिन का समय बाकी रह गया है. ऐसी स्थिति में कोलकाता पुलिस ने चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां पूरी कर ली है. कुल 27 हजार फोर्स वाले कोलकाता पुलिस को राज्य पुलिस की तरफ से अतिरिक्त पांच हजार 220 सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराये गये है. इसके अलावा कोलकाता पुलिस सुरक्षा के लिए तकनीकी उपकरण की मदद भी ले रही है. इसमें सीसीटीवी कैमरे के अलावा आकाश मार्ग से सुरक्षा का भार संभालने वाला ड्रोन की मदद लेना प्रमुख है. पुलिस का भले ही दावा हो कि इस बार चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए वे पूरी तरह से तैयार है, लेकिन हाल के दिनों में छिड़ रही राजनीतिक हिंसा पुलिस की सुरक्षा में लापरवाही का एक जीता जागता उदाहरण है. सुरक्षा की तैयारियों पर एक नजर कोलकाता पुलिस का अपना कुल फोर्स : 27000राज्य पुलिस के मिलने वाला फोर्स : 5220केंद्रीय बल की टुकड़ी : तीन कंपनीकुल चुनाव केंद्रों की संख्या : 1504कुल बूथ की संख्या : 4704कुल अतिसंवेदनशील चुनाव केंद्रों की संख्या : 541कुल संवेदनशील चुनाव केंद्रों की संख्या : 245सैटेलाइट कंट्रोल रूम : 03आकाश मार्ग से निगरानी : 02 ड्रोन रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड : 70हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड : 34सेक्टर मोबाइल वैन : 218क्लस्टर मोबाइल वैन : 75कुल पुलिस पिकेट : 318

Next Article

Exit mobile version