चिटफंड कंपनियों का जवाब है जन-धन योजना
कोलकाता. गरीबों के रुपयों को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र सरकार ने जन-धन योजना की शुरुआत की है. सारधा व रोजवैली कंपनियों का जवाब है जन-धन योजना. यह बातें गुरुवार को भाजपा के सांसद व वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर ने महानगर में ‘फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी ‘ नामक एक कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि गरीब […]
कोलकाता. गरीबों के रुपयों को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र सरकार ने जन-धन योजना की शुरुआत की है. सारधा व रोजवैली कंपनियों का जवाब है जन-धन योजना. यह बातें गुरुवार को भाजपा के सांसद व वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर ने महानगर में ‘फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी ‘ नामक एक कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों का बैंक में एकाउंट नहीं था, ऐसे में उनके पास इस प्रकार की चिटफंड कंपनियों में रुपये रखने के अलावा कोई और दूसरा रास्ता नहीं था. केंद्र सरकार ने सत्ता में आते ही सबसे पहले सभी के बैंक खाता खोलने के लिए जन-धन योजना शुरू की और इस योजना से करोड़ों नये खाते खोले गये हैं. अब गरीब लोगों का रुपया भी बैंक में सुरक्षित है.