जालसाजों की अजीबो गरीब करतूत

हावड़ा. रसोई गैस सब्सिडी से संबंधित समस्याओं को सुलझाने के नाम पर दो जालसाजों ने एक गृहवधू को हजारों रुपये का चुना लगा दिया. दोनों ने पहले महिला से कुछ फॉर्म भरने को कहा. फॉर्म भरने के बाद तीन कैंसिल चेक मांगे. महिला ने दो चेक पर कैंसिल लिख कर दिया, जबकि एक चेक बिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 8:04 PM

हावड़ा. रसोई गैस सब्सिडी से संबंधित समस्याओं को सुलझाने के नाम पर दो जालसाजों ने एक गृहवधू को हजारों रुपये का चुना लगा दिया. दोनों ने पहले महिला से कुछ फॉर्म भरने को कहा. फॉर्म भरने के बाद तीन कैंसिल चेक मांगे. महिला ने दो चेक पर कैंसिल लिख कर दिया, जबकि एक चेक बिना कैंसिल लिख कर दे दिया. दोनों जालसाज चेक लेकर बैंक पहुंचे और महिला के एकाउंट से 40 हजार रुपये निकाल कर भाग निकले. मोबाइल में मैसेज मिलने के बाद महिला को एकाउंट से रुपये निकलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही महिला बैंक पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पीडि़त महिला तापसी चक्रवर्ती बाली थाना अंतर्गत माधव बनर्जी लेन की रहनेवाली है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. फुटेज में दोनों युवकों को देखा गया है. पुलिस के मुताबिक एक जालसाज को महिला ने पहचान लिया है. तापसी ने बताया कि दो युवक उसके घर पहुंचे व रसोई गैस सब्सिडी से संबंधित समस्याओं के बारे में पूछने लगे. उसने दोनों को बताया कि गैस मिलने में परेशानी होती है. इसके बाद दोनों ने महिला से कुछ फॉर्म भरवाये व तीन चेक लेकर निकल पड़े. दोनों ने खुद को श्रीरामपुर कंज्यूमर कोर्ट का अधिकारी बताया. तकरीबन 40 मिनट के बाद तापसी के मोबाइल में मैसेज आया व उसे घटना की जानकारी मिली. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version