25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के साथ र्दुव्यवहार बरदाश्त नहीं : ब्रात्य

कोलकाता: शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि शिक्षकों के साथ र्दुव्‍यवहार व मारपीट की घटना बरदाश्त नहीं की जायेगी. गुरुवार को उन्होंने यह टिप्पणी उत्तर दिनाजपुर के इटाहारा स्थित डॉ मेघनाथ साहा कॉलेज में प्रिंसिपल सहित अन्य शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना पर की. घटना को शर्मनाक बताते हुए श्री बसु ने कहा कि […]

कोलकाता: शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि शिक्षकों के साथ र्दुव्‍यवहार व मारपीट की घटना बरदाश्त नहीं की जायेगी. गुरुवार को उन्होंने यह टिप्पणी उत्तर दिनाजपुर के इटाहारा स्थित डॉ मेघनाथ साहा कॉलेज में प्रिंसिपल सहित अन्य शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना पर की. घटना को शर्मनाक बताते हुए श्री बसु ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एक प्रश्न के जवाब में शिक्षामंत्री ने कहा कि परीक्षा में नकल करने की घटना पहले भी होती थी, लेकिन अब नकल करनेवालों को पकड़ा जा रहा है.

इधर, मंगलवार को शुरू हुए शिक्षकों के साथ र्दुव्‍यवहार का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. गुरुवार को परीक्षा के दौरान नकल पकड़ने पर एक शिक्षक की छात्र के साथ बहस हो गयी. गुरुवार को परीक्षा के दौरान नकल कर रहे सात छात्रों को गार्ड दे रहे शिक्षकों ने पकड़ा. इस दिन की परीक्षा में शिक्षकों के साथ मारपीट व र्दुव्‍यवहार के विरोध में परीक्षा के पहले अर्ध में शिक्षकों ने गार्ड नहीं दिया.

दूसरे अद्र्घ से शिक्षक गार्ड देने के लिए आये. कॉलेज प्रबंधन की तरफ से गौड़बंग विश्वविद्यालय के कुलपति को मंगलवार को हुई घटना की विस्तृत रिपोर्ट गयी. इसमें परीक्षा के दौरान नकल करने पर 25 छात्रों को परीक्षा हॉल से बाहर निकालने, टीएमसीपी सदस्यों द्वारा प्रिंसिपल व अन्य शिक्षकों के साथ मारपीट करने की घटना उल्लेख किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें