रूपा गांगुली की सभा में हमला मामले में चुनाव आयोग में रिपोर्ट पेश
-आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से हमलावरों की शिनाख्त करने का उल्लेख-सभा स्थल में अज्ञात लोगों के कटाछ के जवाब देने व झंडा हटाने के कारण झमेले की शुरूआतकोलकाता. अलीपुर इलाके के गोपाल नगर में हाल ही में भाजपा की सभा के दौरान टॉलीवुड अभिनेत्री रूपा गांगुली पर हमला करने के मामले में कोलकाता पुलिस की […]
-आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से हमलावरों की शिनाख्त करने का उल्लेख-सभा स्थल में अज्ञात लोगों के कटाछ के जवाब देने व झंडा हटाने के कारण झमेले की शुरूआतकोलकाता. अलीपुर इलाके के गोपाल नगर में हाल ही में भाजपा की सभा के दौरान टॉलीवुड अभिनेत्री रूपा गांगुली पर हमला करने के मामले में कोलकाता पुलिस की तरफ से चुनाव आयोग को गुरुवार को रिपोर्ट पेश कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के बारे में व जांच की गति की मौजूदा स्थिति के बारे में इस रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में घुमा फिरा कर रूपा गांगुली को हीं इस झमेले में जिम्मेदार बताया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि गोपाल नगर इलाके में भाजपा की सभा में मंच के आसपास अज्ञात लोगों के कटाक्ष का रूपा गांगुली ने जवाब दिया. इसके बाद मंच के पास लगे अन्य दलों का झंडा को भी रूपा गांगुली ने हटाने की कोशिश की. इससे ही झमेले की शुरुआत हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि झमेले में पुलिस की तरफ से वहां जिनकी ड्यूटी थी, उन सभी से बातचीत की जा रही है, जिससे हमलावरों की पहचान हो सके. जहां सभा की गयी थी, उसके आसपास दो सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. जिससे हमलावरों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. ज्ञात हो कि अलीपुर इलाके में भाजपा की सभा में अज्ञात बदमाशों ने हमला कर रूपा गांगुली की कार में तोड़फोड़ की थी. इसमें रूपा गांगुली के साथ भी मारपीट की गयी थी. इस मामले में दोनों पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज करने के अलावा पुलिस की तरफ से भी इसकी एक अलग शिकायत दर्ज की गयी थी.