प्रकाश दूगड वाली न्यूज का जोड़
प्रकाश दूगड़ के समर्थन में निकली रैली वार्ड 42 के तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार प्रकाश दूगड़ के समर्थन में एक जुलूस दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में स्ट्रांड रोड से निकाला गया. जुलूस में नागेश्वर शर्मा, ओमप्रकाश पोद्दार, राजू आयेंगर, नीरज सिंह, श्यामजी मिश्रा, रिंटु सिंह, आदित्य नारायण दूबे, अमित मिश्रा, मनीष सिंह, अनीक मिश्रा, इजराउल […]
प्रकाश दूगड़ के समर्थन में निकली रैली वार्ड 42 के तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार प्रकाश दूगड़ के समर्थन में एक जुलूस दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में स्ट्रांड रोड से निकाला गया. जुलूस में नागेश्वर शर्मा, ओमप्रकाश पोद्दार, राजू आयेंगर, नीरज सिंह, श्यामजी मिश्रा, रिंटु सिंह, आदित्य नारायण दूबे, अमित मिश्रा, मनीष सिंह, अनीक मिश्रा, इजराउल खान, मनीष झांझडि़या, राजेश हेला व तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.