स्वास्थ्य और सुख पर कार्यशाला
कोलकाता. सेटा की ओर से गुरुवार को स्वास्थ्य और सुख पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. सेटा के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि स्वास्थ्य ही धन है और खुशी गहना. मौके पर उपस्थित फिटनेस विशेषज्ञ अभिजीत हाल्दर, अनुप अग्रवाल और ऋतु चड्ढा ने स्वास्थ्य […]
कोलकाता. सेटा की ओर से गुरुवार को स्वास्थ्य और सुख पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. सेटा के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि स्वास्थ्य ही धन है और खुशी गहना. मौके पर उपस्थित फिटनेस विशेषज्ञ अभिजीत हाल्दर, अनुप अग्रवाल और ऋतु चड्ढा ने स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिये. उन्होंने जीवन में ध्यान को महत्वपूर्ण बताया. मिनेश ठक्कर ने कार्यक्रम का संचालन किया. सचिव गोपाल दास राथी और ट्रीजरर जेके करनानी ने मोमेंटो प्रदान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद भागमार व उनकी टीम ने सहयोग दिया.