तसलीमा का फेसबुक अकाउंट फिर से शुरू
कोलकाता: सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक ने बांग्लादेश की विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन के अकाउंट को बुधवार से फिर से शुरू कर दिया है. फेसबुक प्रबंधन ने मंगलवार से उनका अकाउंट निष्क्रिय कर दिया था. तसलीमा नसरीन ने स्वयं ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. बांग्लादेशी लेखिका ने ट्वीट करके अपने चाहनेवालों को धन्यवाद दिया […]
कोलकाता: सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक ने बांग्लादेश की विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन के अकाउंट को बुधवार से फिर से शुरू कर दिया है. फेसबुक प्रबंधन ने मंगलवार से उनका अकाउंट निष्क्रिय कर दिया था. तसलीमा नसरीन ने स्वयं ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.
बांग्लादेशी लेखिका ने ट्वीट करके अपने चाहनेवालों को धन्यवाद दिया है. तसलीमा ने ट्वीट किया है कि फाइनली मेरा फेसबुक अकाउंट शुरू हो गया है. मेरे फेसबुक के दोस्तों, समर्थकों और मीडिया का शुक्रि या. फेसबुक प्लीज इस तरह की शिकायतों को नजरअंदाज करें. तसलीमा ने लिखा है कि मंगलवार से ही मेरा फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया गया है.
उन्होंने ऐसा इसलामिक रु ढ़िवादियों को संतुष्ट करने के लिए किया, जो नहीं चाहते कि मैं अपने विचार सोशल साइट पर साझा करूं. बंद होने के बाद फेसबुक की इस कार्रवाई को तसलीमा ने पूरी तरह अस्वीकार्य करार देते हुए फेसबुक के मुक्त होने के दावे पर सवाल उठाये थे. अपने वतन से निर्वासित चल रहीं तसलीमा ने अपने पाठकों से संपर्क स्थापित करने से रोकने के लिए फेसबुक की आलोचना की. तसलीमा ने कहा कि मुङो बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने से रोका जा रहा है. मेरे पाठक मेरा लेखन नहीं पढ़ सकते, क्योंकि मेरी रचनाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसलिए मैं अपने पाठको से जुड़ने के लिए माध्यम के रूप में फेसबुक का इस्तेमाल कर रही थी. लेकिन मुझ पर यहां भी प्रतिबंध लगा दिया गया.
उन्होंने आगे कहा था कि फेसबुक को अनेक फरजी अकाउंट से कोई दिक्कत नहीं है, जो मेरे नाम से चलाये जा रहे हैं, लेकिन मेरे वैध अकाउंट से उन्हें आपत्ति है और यह सिर्फ मुसलिम रु ढ़िवादियों को संतुष्ट करने के लिए किया जा रहा है, जो मेरे विचार फैलने नहीं देना चाहते हैं.