सुश्री बनर्जी ने कहा कि यदि कोई अपराध करता है, तो वह खुद ही उसके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश देती हैं. उन्हें गिरफ्तार किया जाता है, लेकिन यदि कोई उन लोगों के झंडे को फाड़ता है. उसे पैरों के नीचे कुचलता है, तो फिर उसे क्यों गिरफ्तार नहीं किया जायेगा. हर पार्टी का झंडा उनके सम्मान का प्रतीक होता है.
Advertisement
केएमसी चुनाव: केंद्र पर अनदेखी का आरोप
कोलकाता: कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को सुकांत सेतु से गरियाहाट और बालीगंज फाड़ी से गोपालनगर तक जुलूस निकाला. जुलूस में कोलकाता के निवर्तमान मेयर शोभन चटर्जी, सांसद व अभिनेता देव, सोहम, सारवंती, सायंतिका सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. […]
कोलकाता: कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को सुकांत सेतु से गरियाहाट और बालीगंज फाड़ी से गोपालनगर तक जुलूस निकाला. जुलूस में कोलकाता के निवर्तमान मेयर शोभन चटर्जी, सांसद व अभिनेता देव, सोहम, सारवंती, सायंतिका सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ममता बनर्जी ने रैली के आरंभ में भाजपा नेता व अभिनेत्री रूपा गांगुली का नाम लिये बिना उन पर हमला बोला. उल्लेखनीय है कि रूपा गांगुली ने आरोप लगाया था कि गोपालनगर में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान तृणमूल समर्थकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की थी.
ममता बनर्जी ने कहा कि मई, 2011 में तृणमूल कांग्रेस राज्य में सत्ता में आयी थी. उसके बाद 2013 में विधानसभा, 2014 में लोकसभा व 2015 में निकाय चुनाव हो रहे हैं. चुनाव के दौरान लगभग 12 माह ऐसे ही निकल गये हैं. उनलोगों को काम करने के लिए केवल ढाई वर्ष मिले हैं. इस दौरान कोलकाता नंबर वन सिटी में परिवर्तित हो गया है, क्योंकि कोलकाता, मुंबई व दिल्ली की तरह प्लांड सिटी नहीं है. अन्य महानगरों की तरह कोलकाता में पेयजल व उपयोग के लिए पानी पर टैक्स नहीं लगता है. यहां बिजली आवश्यकता से ज्यादा है. उन लोगों के पास सरप्लस बिजली है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिलने के बावजूद वे लोग कोलकाता व बंगाल का विकास कर पाये हैं.
दिल्ली का लड्डू खाकर बंगाल को पहचाना नहीं जा सकता : ममता
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि विरोधी दल राज्य व कोलकाता का विकास नहीं चाहते हैं, इसलिए उन लोगों के काम में बाधा देते हैं और तरह-तरह का आरोप लगाते हैं. उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया कि वह विकास के पक्ष में मतदान करें. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली का लड्ड खाकर बंगाल को पहचाना नहीं जा सकता है. केवल ये करेंगे, वो करेंगे करने से कुछ नहीं होगा. उसके लिए काम करना होगा. जमीन पर उतरना होगा. उन्होंने कहा कि झंडा व फेस्टून लगाने के लिए भी उन लोगों (भाजपा) के पास लोग नहीं हैं. एजेंसी से झंडा व फेस्टून लगवा रहे हैं. एजेंसी का तो काम ही है कि जो उन्हें पैसे देंगे, उनके लिए काम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement