इडी के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता का प्रतिनिधित्व करने वाला एक वकील गुरुवार को सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एजेंसी के कार्यालय में आया और कुछ दस्तावेज सौंपे. इडी ने इस वर्ष 19 मार्च को अभिनेता को समन जारी किया था. अधिकारी ने कहा कि अभिनेता ने उपस्थित होने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था क्योंकि उनकी तबियत ठीक नहीं है और वह वर्तमान में मुंबई में हैं.
Advertisement
सारधा चिटफंड घोटाला : मिथुन को फिर नोटिस जारी करेगा इडी
कोलकाता. सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (इडी) अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती को फिर से नोटिस जारी करेगा क्योंकि मिथुन गुरुवार को जांच एजेंसी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से हाजिर नहीं हो सके. इडी के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता का प्रतिनिधित्व करने वाला एक वकील […]
कोलकाता. सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (इडी) अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती को फिर से नोटिस जारी करेगा क्योंकि मिथुन गुरुवार को जांच एजेंसी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से हाजिर नहीं हो सके.
अधिकारी ने कहा, ‘चूंकि हमने उनको समन जारी किया है, इसलिए अभिनेता को कार्यालय आना होगा और इडी अधिकारियों के सवालों का सामना करना होगा.’ केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले वर्ष जून में मुंबई में अभिनेता से पूछताछ की थी. एजेंसी को पता चला था कि सारधा के व्यावसायिक पोर्टल से उनके (मिथुन) खाते में दो करोड़ रुपये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement