धोखाधड़ी में ‘आइकोर’ का एमडी गिरफ्तार

कोलकाता. 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में राज्य पुलिस की सीआइडी टीम ने ‘आइकोर’ कंपनी के एमडी अनुकूल माइति को गुरुवार को गिरफ्तार किया. माइति के खिलाफ उत्तर 24 परगना के बेलघरिया थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. उसे दक्षिण कोलकाता के लॉर्डस मोड़ से गिरफ्तार किया गया. जांच अधिकारियों के मुताबिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 6:39 AM
कोलकाता. 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में राज्य पुलिस की सीआइडी टीम ने ‘आइकोर’ कंपनी के एमडी अनुकूल माइति को गुरुवार को गिरफ्तार किया. माइति के खिलाफ उत्तर 24 परगना के बेलघरिया थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. उसे दक्षिण कोलकाता के लॉर्डस मोड़ से गिरफ्तार किया गया. जांच अधिकारियों के मुताबिक, माइति के खिलाफ उत्तर 24 परगना में कई जगहों पर धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं.

उस पर लोगों से धोखाधड़ी कर राशि वसूलने के आरोप हैं. माइति को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे 11 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.