profilePicture

रहेंगे तीन विशेष आर्ब्जवर

कोलकाता. केएमसी चुनाव के तहत मतदान के दौरान महानगर में तीन विशेष आर्ब्जवरों को नियुक्त किया गया है. प्रशासनिक अधिकारी मालविका झा के अंतर्गत 1,2,3,4,5,6,7,8,9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35,36, 37, 38, 39, 40, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 9:04 PM

कोलकाता. केएमसी चुनाव के तहत मतदान के दौरान महानगर में तीन विशेष आर्ब्जवरों को नियुक्त किया गया है. प्रशासनिक अधिकारी मालविका झा के अंतर्गत 1,2,3,4,5,6,7,8,9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35,36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45,48, 49, 50 वार्ड रहेंगे जबकि डॉ अश्विनी कुमार यादव की निगरानी में 46, 47, 51, 52, 53, 54, 55, 56, 57, 58, 59, 60, 61, 62, 63, 64, 65, 66, 67, 68, 69, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 80,81,82,83, 84, 85, 86, 87, 88,89, 90 , 91, 92, 93, 94, 95, 96, 97, 98, 99, 100 नंबर वार्ड होंगे और नित्य सुंदर त्रिवेदी 101, 102, 103, 104, 105, 106, 107, 108, 109, 110, 111, 112, 113, 114, 115, 116, 117, 118, 119, 120, 121, 122, 123, 124, 125, 126, 127, 128, 129, 130, 131, 132, 133, 134, 135, 136, 137, 138, 139, 140, 141, 142, 143, 144 वार्डो पर होने वाले मतदान की हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे. इसके अलावा मतदान के लिए करीब 15 आर्ब्जवरों को नियुक्त किया गया है. माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति नहीं किये जाने के प्रश्न पर आयुक्त ने कहा कि आयोग को नहीं लगता है कि निकाय चुनाव में उनकी जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version