देगंगा में पुलिस के साथ झड़प
कोलकाता : देगंगा थाना के मिर्चापुर ग्राम इलाके में तीन जुआरियों को पकड़ने की घटना को लेकर पुलिस और ग्रामवासियों में झड़प हो गयी. नाराज लोगों ने एक पुलिस के जीप में तोड़फोड़ की. बताया जाता है कि देगंगा के मिर्चापुर गांव में एक मेला लगा हुआ था. शाम को वहां जुआ चल रहा था, […]
कोलकाता : देगंगा थाना के मिर्चापुर ग्राम इलाके में तीन जुआरियों को पकड़ने की घटना को लेकर पुलिस और ग्रामवासियों में झड़प हो गयी. नाराज लोगों ने एक पुलिस के जीप में तोड़फोड़ की. बताया जाता है कि देगंगा के मिर्चापुर गांव में एक मेला लगा हुआ था. शाम को वहां जुआ चल रहा था, तभी पुलिस वहां पहुंच गयी. तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने तीन जुआरियों को पकड़ लिया. उन्हें पकड़ कर पुलिस ले आ रही थी, तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस पर ईंट व पत्थर फेंकना आरंभ कर दिया. उन्होंने पुलिस की जीप में तोड़फोड़ की. घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हो गये. बाद में विशाल पुलिस पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. तोड़फोड़ करने के सिलसिले में पुलिस धर-पकड़ अभियान चला रही है.