11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा उम्मीदवार को सुरक्षा देने का हाइकोर्ट ने दिया आदेश

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट की ओर से कोलकाता नगर निगम के चुनाव में वार्ड 40 की उम्मीदवार शेफाली शर्मा को पुलिस सुरक्षा देने का निर्देश दिया है. न्यायाधीश आइपी मुखर्जी ने निर्देश दिया है कि शेफाली शर्मा के घर पर एक कॉन्सटेबल तैनात किया जाये. यह कॉन्सटेबल आगामी 29 अप्रैल तक तैनात रहेगा. शेफाली शर्मा के […]

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट की ओर से कोलकाता नगर निगम के चुनाव में वार्ड 40 की उम्मीदवार शेफाली शर्मा को पुलिस सुरक्षा देने का निर्देश दिया है. न्यायाधीश आइपी मुखर्जी ने निर्देश दिया है कि शेफाली शर्मा के घर पर एक कॉन्सटेबल तैनात किया जाये. यह कॉन्सटेबल आगामी 29 अप्रैल तक तैनात रहेगा. शेफाली शर्मा के बूथ में आने-जाने पर भी यह सुरक्षा उन्हें दी जायेगी. इधर न्यायाधीश ने 108 नंबर वार्ड में रहने वाली भाजपा कार्यकर्ता मीता बाला के परिवार की चुनाव के दौरान मतदान में किसी किस्म की समस्या न होने देने के लिए पुलिस को निर्देश दिया है. आवेदनकारियों के वकील फिरोज एदुलजी और अजय चौबे ने कहा कि वार्ड 40 की उम्मीदवार शेफाली शर्मा को गत 18 मार्च को नामांकन पत्र भरते वक्त डराया धमकाया गया था. पुलिस में शिकायत करने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ. लिहाजा वह हाइकोर्ट की शरण में आयें. इधर आनंदपुर थाना इलाके के 108 नंबर वार्ड में रहने वाली मीता पाल व उनके परिवार पर गत 12 अप्रैल को हमला हुआ. थाने में शिकायत करने पर भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया. इधर सरकारी वकील ने कहा कि शेफाली शर्मा को पुलिस सुरक्षा दी गयी है. जहां तक मीता पाल का सवाल है उनकी शिकायत पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें