गौरी सक्सेना ने मुख्य वाणिज्य प्रबंधक का पदभार संभाला
फोटो पेज चार परकोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के नये मुख्य वाणिज्य प्रबंधक का पदभार गौरी सक्सेना ने शुक्रवार को संभाल लिया. गौरी सक्सेना ने 1981 में भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा से रेलवे को ज्वाइन किया था. प्रशिक्षण के बाद श्रीमती सक्सेना की पहली पोस्टिंग नागपुर डिवीजन में सहायक परिचालन प्रबंधक के रूप में हुई. यहीं […]
फोटो पेज चार परकोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के नये मुख्य वाणिज्य प्रबंधक का पदभार गौरी सक्सेना ने शुक्रवार को संभाल लिया. गौरी सक्सेना ने 1981 में भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा से रेलवे को ज्वाइन किया था. प्रशिक्षण के बाद श्रीमती सक्सेना की पहली पोस्टिंग नागपुर डिवीजन में सहायक परिचालन प्रबंधक के रूप में हुई. यहीं से उन्होंने अपने शानदार कैरियर की शुरुआत की. गौरी सक्सेना के पास शैक्षिक और व्यावसायिक उत्कृष्टता के साथ विभिन्न रेलवे जोनों में सफलता पूर्वक कार्य करने का लंबा अनुभव रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे में मुख्य वाणिज्य अधिकारी का पदभार ग्रहण करने से पहले गौरी सक्सेना एनसी रेलवे में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट मार्केटिंग) के पद पर तैनात थीं. इसके अतिरिक्त जोनल रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में डीन पद पर, आइआरआइटीएम लखनऊ में वरिष्ठ व्याख्याता, आरआइटीइएस में महाप्रबंधक (ट्रैफिक) जैसे प्रतिष्ठित पदों पर सफलता पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वाह कर चुकी हैं. इसके साथ ही केन्या, जर्मनी और इटली में भी कार्य करने का अनुभव रहा है. श्रीमती सक्सेना की संगीत और साहित्य में भी गहरी रुचि है.
