प्रोफेसर ने थाने में सौंपा दुर्लभ सिक्के
हुगली : श्रीरामपुर के एक रिटायर प्रोफेसर अमिय कुमार बनर्जी ने आज श्रीरामपुर के आईसी प्रियब्रत बक्सी के पास 21 दुर्लभ सिक्के को आज सौंप दिया. और बताया की यह दुर्लभ सभी सिक्के एक राजमिस्त्री के पास से उन्होंने उसके एतिहासिक महत्व को देखते हुए चार हज़ार रु पये में खरीदा ताकि वे किसी गलत […]
हुगली : श्रीरामपुर के एक रिटायर प्रोफेसर अमिय कुमार बनर्जी ने आज श्रीरामपुर के आईसी प्रियब्रत बक्सी के पास 21 दुर्लभ सिक्के को आज सौंप दिया. और बताया की यह दुर्लभ सभी सिक्के एक राजमिस्त्री के पास से उन्होंने उसके एतिहासिक महत्व को देखते हुए चार हज़ार रु पये में खरीदा ताकि वे किसी गलत लोगों के हाथ नहीं पहुंच जाये. ये सभी सिक्के ईस्ट इंडिया कंपनी की ओर से जारी है. भगवान हनुमान से लेकर भगवान श्री राम तक के उस पर खुदे हुए है.