श्रीरामपुर नगरपालिका : वार्ड नंबर नौ में राजनीतिक दलों ने किया चुनाव प्रचार तेज

हुगली : श्रीरामपुर के नौ नंबर वार्ड में हिंदी व उर्दू माध्यम का स्कूल का अभाव इस बार चुनावी मुद्दा बना हुआ है. तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे को अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया है. अन्य उम्मीदवार भी इसी मुद्दे को उछाला रहे हैं. जूट मिलों के मजदूरों की इस बस्ती में दो-ढाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 7:15 AM
हुगली : श्रीरामपुर के नौ नंबर वार्ड में हिंदी व उर्दू माध्यम का स्कूल का अभाव इस बार चुनावी मुद्दा बना हुआ है. तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे को अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया है. अन्य उम्मीदवार भी इसी मुद्दे को उछाला रहे हैं. जूट मिलों के मजदूरों की इस बस्ती में दो-ढाई सौ अल्पसंख्यक परिवारों को छोड़ कर सभी हिंदू मतदाता हैं. इनके लिए मतदान केंद्र श्रीरामपुर यूनियन इंस्टीटय़ूट में बनाया गया है.
वार्ड के लाल बहादुर शास्त्री रोड व महात्मा गांधी रोड में 482 मतदाता हैं, जिनमें 207 महिला मतदाता हैं. बाजार बाई लेन में 880 मतदाता हैं, जिनमें 368 महिलाएं हैं. डॉ तारा प्रसन्न भट्टाचार्य इलाके में 673 मतदाता हैं, जिनमें 285 महिलाएं हैं. तुलसी चरण गोस्वामी स्ट्रीट में 422 मतदाता हैं, जिनमें 205 महिलाएं हैं. केएम भट्टाचार्य स्ट्रीट में सर्वाधिक 950 मतदाता हैं, जिनमें 415 महिलाएं हैं. इस तरह पूरे वार्ड में 3409 मतदाता हैं.
इस बार यह वार्ड महिलाओं के लिए आरिक्षत है. इनमें तृणमूल कांग्रेस की रेखा सा वार्ड के निर्वतमान पार्षद राजेश की पत्नी हैं. कांग्रेस के टिकट पर यहां उषा अग्रवाल चौथी बार उम्मीदवार हैं और वह पूर्व पार्षद हैं. भाजपा के टिकट पर यहां कृष्णा साव और निर्दलीय उम्मीदवार सीमा पांडेय अपना भाग्य अजमा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version