वर्चस्व की लड़ाई : चुनावी हिंसा, फिर सुलगा काशीपुर

नहीं बख्शे जायेंगे एक भी आरोपी : सीपी शनिवार को काशीपुर इलाके में चुनावी गतिविधियों पर सीपी खुद रखेंगे नजर एक महीने के अंदर तीसरी बार हुई घटना शुक्रवार को बाघ क्वार्टर के पास मुन्ना सिंह नामक एक तृणमूल समर्थक पर जानलेवा हमला कोलकाता : काशीपुर इलाके के फारसी रोड में बुधवार को तृणमूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 7:19 AM
नहीं बख्शे जायेंगे एक भी आरोपी : सीपी
शनिवार को काशीपुर इलाके में चुनावी गतिविधियों पर सीपी खुद रखेंगे नजर
एक महीने के अंदर तीसरी बार हुई घटना
शुक्रवार को बाघ क्वार्टर के पास मुन्ना सिंह नामक एक तृणमूल समर्थक पर जानलेवा हमला
कोलकाता : काशीपुर इलाके के फारसी रोड में बुधवार को तृणमूल के दो गुटों के बीच हुई बमबाजी व गोलीबारी के एक दिन बीतने के अंदर ही फिर से शुक्रवार सुबह काशीपुर इलाका चुनावी हिंसा में सुलग उठा.
स्थानीय लोगों के मुताबिक काशीपुर इलाके के बाघ क्वार्टर के पास मनी गोपाल सिंह के बेटे मुन्ना सिंह शुक्रवार सुबह अपने घर के पास चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे. उनका आरोप है कि इसी दौरान बाइक पर सवार होकर कुछ अज्ञात युवक उनके पास आये और उनसे मारपीट करने लगे. सड़क पर पटक कर उनकी काफी पिटाई की. इसके बाद उनमें से एक युवक ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर शरीर के कई हिस्से को जख्मी किया.
तकरीबन आधे घंटे तक गाली गलौज के अलावा उनके साथ मारपीट कर सभी बदमाश भाग निकले. अकेला होने के कारण वह किसी की मदद भी नहीं ले सके. बदमाशों के वहां से भागने के बाद आसपास के लोगों ने जख्मी हालत में उन्हें उठाया और स्थानीय अस्पताल ले गये.
इसके बाद काशीपुर थाने में उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज की. उन्होंने पूरी घटना के पीछे इलाके के अन्य गुट के तृणमूल नेता स्वपन चक्रवर्ती का हाथ बताया है. वहीं स्वपन चक्रवर्ती ने मामले में अपना हाथ होने से इनकार किया और कहा कि यह उनके खिलाफ साजिश रची गयी है.इस मामले में कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने बताया कि काशीपुर में अब तक घटी सभी घटनाओं की जांच की जा रही है.
सभी मामले में जिनके खिलाफ भी एफआइआर दर्ज किया गया है, सभी के खिलाफ जांच चल रही है. वह खुद पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं. दोषी व्यक्ति पर उचित कार्रवाई की जायेगी. शनिवार को चुनाव की पूरी गतिविधियों पर वह खुद नजर रखेंगे, जिससे किसी भी अनचाही घटना घटने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.

Next Article

Exit mobile version