2017 तक केकेआर को प्रिंसिपल स्पांसर करेगी जिओनी

कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स को जिओनी कंपनी वर्ष 2017 तक प्रिंसिपल स्पांसर करेगी. इस संबंध में केकेआर व जिओनी के बीच समझौता हुआ है. इस समझौते के दौरान जिओनी इंडिया के कंट्री सीइओ व एमडी अरविंद आर वोहरा व अध्यक्ष विलियम लू भी उपस्थित थे. इस मौके पर एमडी अरविंद आर वोहरा ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 7:19 AM
कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स को जिओनी कंपनी वर्ष 2017 तक प्रिंसिपल स्पांसर करेगी. इस संबंध में केकेआर व जिओनी के बीच समझौता हुआ है. इस समझौते के दौरान जिओनी इंडिया के कंट्री सीइओ व एमडी अरविंद आर वोहरा व अध्यक्ष विलियम लू भी उपस्थित थे.
इस मौके पर एमडी अरविंद आर वोहरा ने कहा कि कंपनी हमेशा से ही स्पोट्र्स के बढ़ावे के लिए कार्य करती आयी है, केकेआर के साथ ही उत्तर-पूर्व की आइ लीग क्लब की भी टाइटल स्पांसर है. आइपीएल में केकेआर भी काफी पॉपुलर है, क्योंकि इस टीम ने दो बार आइपीएल का खिताब जीता है.

Next Article

Exit mobile version