चुनाव आयोग को देंगे सबूत: माकपा

कोलकाता. माकपा ने कोलकाता नगर निगम के चुनाव में जबर्दस्त हिंसा का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बाबत सबूत वह चुनाव आयोग को देगी. माकपा नेता रोबिन देव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बड़ी तादाद में बूथों में व्यापक हिंसा हुई. इस संबंध में उन्होंने सबूत इकट्ठा कर लिये हैं. इन्हें चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 10:04 PM

कोलकाता. माकपा ने कोलकाता नगर निगम के चुनाव में जबर्दस्त हिंसा का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बाबत सबूत वह चुनाव आयोग को देगी. माकपा नेता रोबिन देव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बड़ी तादाद में बूथों में व्यापक हिंसा हुई. इस संबंध में उन्होंने सबूत इकट्ठा कर लिये हैं. इन्हें चुनाव आयोग को भेजा जायेगा. श्री देव ने आरोप लगाया कि सुबह के वक्त भले ही छिटपुट हिंसा थी. लेकिन दिन चढ़ने के साथ-साथ हिंसा बढ़ गयी. तृणमूल पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वोटों की लूट हुई है.