कालबैशाखी से राज्य में 903 करोड़ की फसल नष्ट
कोलकाता. फरवरी से अप्रैल तक कालबैशाखी से राज्य की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. यह नुकसान करीब 903 करोड़ रुपये का है. ऐसी ही रिपोर्ट विभिन्न जिलों से राज्य के कृषि विभाग के पास सौंपी गयी है. इस संबंध में राज्य के कृषि मंत्री पुर्णेंदु बसु ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 50,600 हेक्टेयर […]
कोलकाता. फरवरी से अप्रैल तक कालबैशाखी से राज्य की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. यह नुकसान करीब 903 करोड़ रुपये का है. ऐसी ही रिपोर्ट विभिन्न जिलों से राज्य के कृषि विभाग के पास सौंपी गयी है. इस संबंध में राज्य के कृषि मंत्री पुर्णेंदु बसु ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 50,600 हेक्टेयर जमीन पर 33 प्रतिशत से अधिक खेती को नुकसान हुआ है. इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र से फंड की मांग की है, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित फसल के संबंध में जिलों को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने कहा है. हालांकि फिलहाल राज्य सरकार ने नष्ट हुए फसल के लिए 70 करोड़ रुपये दिये हैं.