विमान यात्री के पास मिला 9 लाख का सोना
कोलकाता. नेताजी सुभाषचंद्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को एक विमान यात्री के पास से 9 लाख का सोना बरामद किया गया. सोने का कुल वजन 328 ग्राम बताया जाता है. यात्री का नाम जितेंद्र रतीलाल है. जितेंद्र मुंबई का रहना वाला बताया जाता है. कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ में जितेंद्र ने बताया […]
कोलकाता. नेताजी सुभाषचंद्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को एक विमान यात्री के पास से 9 लाख का सोना बरामद किया गया. सोने का कुल वजन 328 ग्राम बताया जाता है. यात्री का नाम जितेंद्र रतीलाल है. जितेंद्र मुंबई का रहना वाला बताया जाता है. कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि वह थाई एयरवेज के विमान से बैंकाक से सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा था. कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उसने सोने के बिस्कुटों को अपने हैंड बैग में छुपा कर रखा था. उसके पास से बरामद सोने के बिस्कुटों को कस्टम विभाग ने अपने कब्जे में लेकर यात्री को छोड़ दिया.