सांई मंदिर से उमड़ रहा है भक्तों का सैलाब (फोट ो पेज चार पर विज्ञापन)

कोलकाता. उत्तर कोलकाता के मानिकतल्ला में नार्थ कोलकाता श्री साई सत्संग संस्थान की ओर से श्री साई धाम मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आज तीसरे दिन सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी. आज के कार्यक्रम के दौरान गणपति पूजन, पितृ पूजन, पितृ हवन, गंधादिवास, औषधिवास व अन्य स्त्रोतों के पाठ विद्वज्जनों किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 11:04 PM

कोलकाता. उत्तर कोलकाता के मानिकतल्ला में नार्थ कोलकाता श्री साई सत्संग संस्थान की ओर से श्री साई धाम मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आज तीसरे दिन सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी. आज के कार्यक्रम के दौरान गणपति पूजन, पितृ पूजन, पितृ हवन, गंधादिवास, औषधिवास व अन्य स्त्रोतों के पाठ विद्वज्जनों किया गया. यह महोत्सव 16 अप्रैल से शुरू हो गया है. यह महोत्सव 23 अप्रैल तक चलेगा. प्रतिदिन प्रात: आठ बजे से 12 बजे .यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. मंदिर प्रबंधन ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में रोज हजारों की संख्या में श्रध्दालु मंदिर में आकर माथा टेक कर आशीर्वाद लेते है. बाबा के दर्शन के लिए लम्बी कतार लगी रहती है. सबसे खास बात यह है कि बाबा के दर्शन के लिए महिला भक्तों को भिड़ खूब उमड़ रही है. गौरतलब है कि इस अष्ट दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन 16 अप्रैल को देव पूजन, विष्णु सहस्त्र पाठ, वास्तु जाप, गणपति जाप व अन्य स्त्रोतों के पाठ विद्वज्जनों किया गया. वहीं 17 अप्रैल को गणपति पूजन, यज्ञ, स्थापित देवता का हवन, जलादिवास, पुष्पादिवास व अन्य स्त्रोतों का पाठ स्वामी सत्यानंद महाराज व आचार्य श्री मातादीन के सानिध्य में किया गया. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सुरेश पांडेय, उपाध्यक्ष मोती चंद गुप्ता, सचिव अरूण जायसवाल, उप सह सचिव विकास जायसवाल, दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक जायसवाल व उप कोषाध्यक्ष प्रकाश साव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version