राहुल ने मोदी पर निशाना साधा, गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली. सरकार को ‘किसान विरोधी’ और ‘कारपोरेट समर्थक’ बताते हुए कांग्रेस ने रविवार को भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद की. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह उद्योगपतियों का ‘कर्ज’ उतारने के लिए भूमि अध्यादेश लाये हैं. सार्वजनिक जीवन से करीब दो महीने की छुट्टी से लौटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 8:04 PM

नयी दिल्ली. सरकार को ‘किसान विरोधी’ और ‘कारपोरेट समर्थक’ बताते हुए कांग्रेस ने रविवार को भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद की. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह उद्योगपतियों का ‘कर्ज’ उतारने के लिए भूमि अध्यादेश लाये हैं. सार्वजनिक जीवन से करीब दो महीने की छुट्टी से लौटने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां पार्टी द्वारा आयोजित किसान रैली में केंद्र की मौजूदा सरकार पर जम कर निशाना साधा और कहा कि नया भूमि विधेयक न सिर्फ किसानों बल्कि आदिवासियों के हितों के भी खिलाफ है. उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बताता हूं कि मोदी जी ने कैसे चुनाव जीता. उन्होंने बडे़ बडे़ उद्योगपतियों से हजारों करोड़ का कर्ज लिया जिससे उनकी मार्केटिंग की गयी. अब उस कर्ज को कैसे चुकायेंगे. आपकी जमीन उन बडे़ उद्योगपतियों को देकर वह ऐसा करेंगे. वह किसानों को कमजोर करना चाहते हैं, फिर उनकी जमीन छीन कर अपने उद्योगपति दोस्तों को देंगे. राहुल ने कहा कि गुजरात माडल के जरिये मोदी जी ने दिखाया है कि वह बड़ी आसानी से किसानों की जमीन छीन सकते हैं और उद्योगपतियों को समझाया कि वह पूरे देश में ऐसा कर सकते हैं. यह मोदी का माडल है, नींव को कमजोर करो, फिर इमारत की पुताई करो और दुनिया को दिखाओ कि इमारत चमक रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का रवैया पूरी तरह किसानों, मजदूरों और गरीबों के खिलाफ है. उन्होंने किसानों के हितों के लिए संघर्ष करने का भरोसा जताया.

Next Article

Exit mobile version