भारत-बांग्लादेश व्यापारिक सहयोग पर परिचर्चा

कोलकाता. बंगाल नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में भारत-बांग्लादेश व्यापारिक सहयोग को लेकर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारत मंे बांग्लादेश के उच्चायुक्त जोकी अहमद ने बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्तों पर अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की संस्कृति और विरासत काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:04 PM

कोलकाता. बंगाल नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में भारत-बांग्लादेश व्यापारिक सहयोग को लेकर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारत मंे बांग्लादेश के उच्चायुक्त जोकी अहमद ने बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्तों पर अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की संस्कृति और विरासत काफी हद तक समान है. इसके अलावा भाषा के मामले में भी भारत के बंगाल के साथ उनके देश का एक अलग ही जुड़ाव है. बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में भारत के योगदान को वहां के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं. यही कारण है कि बांग्लादेश भारत को स्वाभाविक रूप से व्यावसायिक साझेदार मानता है. सार्क तथा बे ऑफ बंगाल मल्टी सेक्टरल इकोनॉमिक कॉपरेशन एवं इंडियन ओशियन रिम एशोसिएशन फॉर रिजनल कॉपरेशन के माध्यम से भी भारत और बांग्लादेश के व्यापारिक हित जुड़े हैं. उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री की लुक इस्ट पॉलिसी के स्थान पर एक्ट इस्ट पॉलिसी पर भी गहरी प्रसन्नता जाहिर की. कार्यकम के अंत में चेंबर के अध्यक्ष अरुण कुमार सरकार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Next Article

Exit mobile version