मुख्यमंत्री के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त हुई 400 बीघा सरकारी जमीन
उत्तर 24 परगना की बादुरिया नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 में इच्छामती नदी के किनारे 400 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर तत्पर प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया.
उक्त जमीन पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के तहत होगा काम
प्रतिनिधि, बशीरहाट
उत्तर 24 परगना की बादुरिया नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 में इच्छामती नदी के किनारे 400 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर तत्पर प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया. मालूम हो कि उक्त सरकारी जमीन पर ईंटभट्ठा वालों ने जबरन कब्जा कर लिया था. अवैध तरीके से जमीन काटी जा रही थी. वहां कई ईंटभट्ठे अवैध तरीके से जमीन दखल कर चलाये जा थे. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से शिकायत की थी, जिसके बाद मामला सीएम तक पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने जबरन दखल हटाने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बादुरिया नगरपालिका, स्थानीय पुलिस प्रशासन और भूमि व भू-राजस्व विभाग ने कार्रवाई शुरू कर अवैध कब्जा मुक्त कराया. फिर बादुरिया नगरपालिका द्वारा वहां साइनबोर्ड लगाया गया. साइन बोर्ड लगा कर लिख दिया गया है कि अगर कोई बिना अनुमति के उस सरकारी जमीन का इस्तेमाल करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उक्त जमीन पर नगरपालिका सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत काम करेगी. इधर, बादुरिया के भूमि व भूमि राजस्व विभाग के अधिकारी विजन गायेन ने कहा है कि इच्छामती नदी के किनारे की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था. उसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वहां राज्य लोक निर्माण विभाग की एक नयी परियोजना बनायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है