पाकिस्तानी झंडा जलाया गया(फो 4)
हावड़ा. अंजनी पुत्र सेना की ओर से जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता मसरत आलम, सईद गिलानी व आतंकवादी हाफिज सईद का पुतला जलाया गया. इसके पहले रविवार शाम हावड़ा जुट मिल से एक रैली निकाली गयी. यह रैली बंगवासी मोड़ के पास खत्म हुई. इसमें शामिल लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाये व पाकिस्तानी झंडा […]
हावड़ा. अंजनी पुत्र सेना की ओर से जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता मसरत आलम, सईद गिलानी व आतंकवादी हाफिज सईद का पुतला जलाया गया. इसके पहले रविवार शाम हावड़ा जुट मिल से एक रैली निकाली गयी. यह रैली बंगवासी मोड़ के पास खत्म हुई. इसमें शामिल लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाये व पाकिस्तानी झंडा के अलावा तीनों का पुतला भी जलाया.