ईस्ट कोलकाता के नि:शुल्क दंत चिकित्सा केंद्र का उदघाटन

कोलकाता. ईस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन द्वारा लेकटाऊन में स्थापित नि:शुल्क दंत चिकित्सा केंद्र का उदघाटन करते हुए विधायक सुजीत बोस ने कहा कि इस अंचल में संस्था की सामाजिक गतिविधियां अनुकरणीय हैं. संस्था के अध्यक्ष प्रीतम दफ्तरी ने कहा कि संस्था द्वारा नि:शुल्क नेत्र उपचार केंद्र तैयार हो चुका है और उसका भव्य उदघाटन 17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 11:04 PM

कोलकाता. ईस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन द्वारा लेकटाऊन में स्थापित नि:शुल्क दंत चिकित्सा केंद्र का उदघाटन करते हुए विधायक सुजीत बोस ने कहा कि इस अंचल में संस्था की सामाजिक गतिविधियां अनुकरणीय हैं. संस्था के अध्यक्ष प्रीतम दफ्तरी ने कहा कि संस्था द्वारा नि:शुल्क नेत्र उपचार केंद्र तैयार हो चुका है और उसका भव्य उदघाटन 17 मई को किया जायेगा. इस अवसर ईस्ट कोलकाता महिला समिति द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर में 75 जनों ने रक्तदान किया. हृदय रोग एवं महिलाओं के वक्ष कैंसर की रोकथाम के लिए चेतना शिविर लगाया गया, जिसमें फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञ आलोक तिवारी ने स्लाइड शो के माध्यम से लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गुटखा, सिगरेट आदि कैंसर रोग के मुख्य कारण होते हैं. इस शिविर में कई जागरूक लोगों ने गुटखा सेवन का त्याग करने का संकल्प भी लिया. आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता मानसरंजन राय, ओमप्रकाश भरतिया, जगदीश प्रसाद जाजू, अशोक भरतिया, दिलीप सराफ, मनोज बंका, निर्मल जैन सक्रि य थे. कार्यक्र म की सफलता हेतु प्रेमलता दफ्तरी, शकुंतला अग्रवाल, पार्वती अग्रवाल सहित महिला समिति की 40 कार्यकर्ताएं सक्रि य थीं. विधायक सुजीत बोस ने कहा कि ईस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन द्वारा बराट अंचल में 26 कट्ठा भूमि पर निर्मित किये जाने वाले बहुआयामी सेवा अस्पताल में प्रशासन से हर संभव सहयोग किया जायेगा. कार्यक्र म का संचालन प्रकाश चंडालिया ने किया.

Next Article

Exit mobile version