आरोपियों को पुलिस हिरासत, विरोध प्रदर्शन

कोलकाता. गिरीश पार्क इलाके में दो गुटों के बीच झड़प के दौरान पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लगने वाले मामले में गिरफ्तार आरोपी अशोक साह उर्फ मंटू और दीपक सिंह उर्फ पापाइ को रविवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. आरोपियों को वहां ले जाने के दौरान अदालत के बाहर पुलिस को कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 7:21 AM
कोलकाता. गिरीश पार्क इलाके में दो गुटों के बीच झड़प के दौरान पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लगने वाले मामले में गिरफ्तार आरोपी अशोक साह उर्फ मंटू और दीपक सिंह उर्फ पापाइ को रविवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. आरोपियों को वहां ले जाने के दौरान अदालत के बाहर पुलिस को कुछ लोगों के विरोध व प्रदर्शन का सामना करना पड़ा.

सूत्रों के अनुसार वे जोड़ासांको इलाके के तृणमूल समर्थक थे. वे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि इस मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल पहुंचा. थोड़ी देर में स्थिति नियंत्रित कर ली गयी. आरोपियों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 24 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

घायल एसआइ की सजर्री
कोलकाता. गिरीश पार्क मामले में गोली लगने से घायल हुए सब-इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडल की रविवार को सीएमआरआइ अस्पताल में सजर्री हुई. अस्पताल सूत्रों के अनुसार मंडल के इलाज के लिए डॉ अबनी विश्वास के नेतृत्व में चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित की गयी थी. सजर्री करीब तीन घंटे तक चली. बताया जाता है कि गोली मंडल के सीने पर लगी थी, जो फेफड़े के काफी करीब था. अब भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मेडिकल बोर्ड उनकी स्थिति पर नजर रख रही है.

Next Article

Exit mobile version