मुख्यमंत्री के जुलूस के खिलाफ मामला
कोलकाता. काम के दिन में जुलूस व सभा से समस्याएं होती हैं. सभी राजनीतिक दलों को इस संबंध में विचार करना होगा. यह कहना है कलकत्ता हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर का. मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लुर व न्यायाधीश जयमाल्य बागची की खंडपीठ ने गत आठ अप्रैल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जुलूस के खिलाफ […]
कोलकाता. काम के दिन में जुलूस व सभा से समस्याएं होती हैं. सभी राजनीतिक दलों को इस संबंध में विचार करना होगा. यह कहना है कलकत्ता हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर का. मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लुर व न्यायाधीश जयमाल्य बागची की खंडपीठ ने गत आठ अप्रैल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जुलूस के खिलाफ दायर जनहित याचिका की सुनवाई में यह कहा. चूंकि मुख्यमंत्री का यह जुलूस हो गया है लिहाजा आवेदनकारी को मौजूदा याचिका को वापस लेकर फिर से याचिका दायर करने के लिए अदालत ने कहा है.