फाइनल में कलकत्ता जीमखाना क्लब

कोलकाता. कलकत्ता जीमखाना क्लब बीटीए टेनिस लीग-2015 के फाइनल में पहुंच गया है. जहां उसका मुकाबला टॉलीगंज क्लब से होगा. सोमवार को हुए पहले सेमीफाइनल में कलकत्ता जीमखाना क्लब ने कलकत्ता साउथ क्लब को 2-1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में टालीगंज क्लब ने सीसीएफसी को 2-1 से हरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:04 PM

कोलकाता. कलकत्ता जीमखाना क्लब बीटीए टेनिस लीग-2015 के फाइनल में पहुंच गया है. जहां उसका मुकाबला टॉलीगंज क्लब से होगा. सोमवार को हुए पहले सेमीफाइनल में कलकत्ता जीमखाना क्लब ने कलकत्ता साउथ क्लब को 2-1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में टालीगंज क्लब ने सीसीएफसी को 2-1 से हरा कर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया.

Next Article

Exit mobile version