भाटपाड़ा में माकपा प्रत्याशी के घर पर बमबाजी
कोलकाता. भाटपाड़ा नगरपालिका के 28 नंबर वार्ड में माकपा प्रत्याशी अर्चित पाल के मकान पर रविवार रात कुछ अज्ञात अपराधियों ने बमबाजी की. अपराधियों ने उनके मकान पर तीन बम फेंके. घटना श्यामनगर के राउता इलाके की है, हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. माकपा प्रत्याशी ने घटना की शिकायत जगदल थाने में दर्ज […]
कोलकाता. भाटपाड़ा नगरपालिका के 28 नंबर वार्ड में माकपा प्रत्याशी अर्चित पाल के मकान पर रविवार रात कुछ अज्ञात अपराधियों ने बमबाजी की. अपराधियों ने उनके मकान पर तीन बम फेंके. घटना श्यामनगर के राउता इलाके की है, हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. माकपा प्रत्याशी ने घटना की शिकायत जगदल थाने में दर्ज करायी है. माकपा ने आरोप लगाया कि इलाके में आतंक पैदा करने के लिए तृणमूल के लोगों ने बमबाजी की है. दूसरी ओर तृणमूल ने घटना में उनके किसी समर्थक के शामिल होने से इनकार किया है.