25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन युवा व एक वृद्ध के बीच दंगल

भद्रेश्वर : 10 नंबर वार्ड हुगली. भद्रेश्वर के 10 नंबर वार्ड में एक वृद्ध व तीन नौजवान उम्मीदवारों के बीच चुनावी दंगल है. इनमें तृणमूल कांग्रेस के प्रकाश गोस्वामी, कांग्रेस के सुरेश महतो, भाजपा के अर्जुन सिंह तथा माकपा के वयोवृद्ध प्रत्याशी मोहम्मद युसूफ शामिल हैं. यहां 2629 मतदाता हैं, जिनमें 1109 महिला मतदाता हैं. […]

भद्रेश्वर : 10 नंबर वार्ड हुगली. भद्रेश्वर के 10 नंबर वार्ड में एक वृद्ध व तीन नौजवान उम्मीदवारों के बीच चुनावी दंगल है. इनमें तृणमूल कांग्रेस के प्रकाश गोस्वामी, कांग्रेस के सुरेश महतो, भाजपा के अर्जुन सिंह तथा माकपा के वयोवृद्ध प्रत्याशी मोहम्मद युसूफ शामिल हैं. यहां 2629 मतदाता हैं, जिनमें 1109 महिला मतदाता हैं. सवार्ेदय विद्यामंदिर में मतदान केंद्र बनाया गया है.पिछला इतिहास देखें, तो 1990 में माकपा के डॉक्टर नंदलाल चौहान, 1995 में माकपा के नेपाल महतो, 2000 में माकपा के देव गोपाल चक्र वर्ती, 2005 में माकपा के संध्या प्रसाद और 2010 में तृणमूल कांग्रेस के प्रकाश गोस्वामी पार्षद चुने गये थे. लोगों का कहना है कि इस बार के पांच साल में वार्ड में रास्ता ढलाई का काम हुआ है. बिजली, पानी और निकासी का काम हुआ है.क्या कहते हैं प्रत्याशी दूसरी बार चुनाव मैदान में हूं. वार्ड के लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं. मेरे प्रयास से रास्ते की ढलाई की गयी है व डीप ट्यूबवेल लगा है. हर पोल में बिजली लगी है. वार्ड से पानी की किल्लत दूर हुई है. लोगों को पेंशन की व्यवस्था की गयी है. प्रकाश गोस्वामी, तृणमूल उम्मीदवारचुनाव जीतने पर युवाओं के लिए रोजगार मूलक प्रशिक्षण की व्यवस्था करूंगा. वार्ड का विकास करने के लिए जरूरी कदम उठाऊंगा. सुरेश कुमार महतो, कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव में विजयी होने पर सवार्ेदय विद्यामंदिर व हाजी मोहम्मद मोहसीन स्कूल को हाइस्कूल की मान्यता दिलाऊंगा. एक कम्युनिटी हॉल भी बनाऊंगा.मोहम्मद युसूफ, माकपा उम्मीदवारवार्ड के लोगों को विधवा व वृद्धावस्था पेंशन की व्यवस्था करूंगा. वार्ड के लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराऊंगा . अर्जुन सिंह, भाजपा प्रत्याशी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें