अवैध लगेज से 9 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला

कोलकाता. हावड़ा मंडल के अंतर्गत ट्रेनों व स्टेशनों से अन बुक लगेज ले जाने वालों से 9,34,018 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. मंडल के विभिन्न स्टेशनों व ट्रेनों में आरपीएफ और रेलवे कॉमर्सियल विभाग द्वारा चलाये गये अभियान में 15915 अन बुक लगेज का केस किया. उक्त आंकड़ा 1 से 14 अप्रैल 2015 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 10:04 PM

कोलकाता. हावड़ा मंडल के अंतर्गत ट्रेनों व स्टेशनों से अन बुक लगेज ले जाने वालों से 9,34,018 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. मंडल के विभिन्न स्टेशनों व ट्रेनों में आरपीएफ और रेलवे कॉमर्सियल विभाग द्वारा चलाये गये अभियान में 15915 अन बुक लगेज का केस किया. उक्त आंकड़ा 1 से 14 अप्रैल 2015 के दौरान हावड़ा मंडल में पकड़े गये अन-बुक लगेज का आंकड़ा है. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से पूर्व रेलवे के हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदा मंडलों में बे टिकट यात्रियों और अन बुक लगेज के खिलाफ धर-पकड़ अभियान तेज कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version