कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन की नयी कार्यकारिणी गठित

नवल किशोर श्रीवास्तव को फिर से महासचिव निर्वाचित किया गया कोलकाता : एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है. वरिष्ठ परिवहन श्रमिक नेता व प्रदेश एटक के सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव को फिर से महासचिव निर्वाचित किया गया है. वहीं, एकराम खान को अध्यक्ष, अवनीश शर्मा को कार्यकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 6:58 AM
नवल किशोर श्रीवास्तव को फिर से महासचिव निर्वाचित किया गया
कोलकाता : एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है. वरिष्ठ परिवहन श्रमिक नेता व प्रदेश एटक के सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव को फिर से महासचिव निर्वाचित किया गया है.
वहीं, एकराम खान को अध्यक्ष, अवनीश शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष, मोहम्मद अख्तर, प्रदीप पाठक, दिलीप महतो, भुवनेश्वर वर्मा, अरूप मंडल, केशव बनर्जी को उपाध्यक्ष, प्रदीप दास व मुकेश तिवारी को संयुक्त सचिव, समीर खान व मोहम्मद मुस्ताक को सहायक सचिव , रामखेलावन यादव, मोहम्मद तनवीर, शंकर यादव, मोहम्मद सफीक खान, हीरा पासवान, मनोज राय, कपिलदेव दास, मोहम्मद नैअर आलम को कार्यकारिणी समिति का सदस्य निर्वाचित किया गया है. एटक की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने नयी कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामना देते हुए परिवहन श्रमिकों के प्रति आंदोलन को और भी तेज करने का आह्वान किया है.
वहीं, श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन का नाम वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोऑर्डिनेशन कमेटी करने से संबंधित प्रस्ताव चौथे अधिवेशन में पारित हुआ है. शीघ्र ही यह प्रस्ताव राज्य के श्रम विभाग को भेज दिया जायेगा. श्री श्रीवास्तव को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक भी हैं.