माकपा नेता रूपा बागची ने कहा, निगम चुनाव के नाम पर लोकतंत्र की हत्या
कोलकाता : वाम मोरचा ने आरोप लगाया है कि 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम के चुनाव के नाम पर लोकतंत्र की हत्या की गयी है. कोलकाता नगर निगम की निवर्तमान विपक्ष की नेता रूपा बागची ने कहा कि तृणमूल के सत्ता में आने के बाद आहिस्ता-आहिस्ता लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की जा […]
कोलकाता : वाम मोरचा ने आरोप लगाया है कि 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम के चुनाव के नाम पर लोकतंत्र की हत्या की गयी है. कोलकाता नगर निगम की निवर्तमान विपक्ष की नेता रूपा बागची ने कहा कि तृणमूल के सत्ता में आने के बाद आहिस्ता-आहिस्ता लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की जा रही थी.
18 अप्रैल को वोट की लूट कर लोकतंत्र की कब्र पर आखिरी किल ठोंक दी गयी. माकपा नेता ने कहा कि सभी चुनावी समीक्षा में तृणमूल को आगे बताने के बावजूद चुनाव में जिस तरह से सत्तारूढ़ दल ने तांडव मचाया, उससे पता चलता है कि तृणमूल ने यह राजनीतिक फैसला कर लिया था कि निगम को विपक्षहीन कर दिया जायेगा. इस तांडव से यह भी पता चलता है कि तृणमूल की लोकप्रियता में कमी आयी है और उसका काउंटडाउन शुरू हो गया है.
सत्तारूढ़ दल को लोगों पर भरोसा नहीं रह गया है.
हद तो यह हुआ कि काफी तृणमूल समर्थकों के वोट भी जाली वोटरों ने डाल दिये. वोटरों को मतदान केंद्रों में घुसने नहीं दिया गया. बड़ी संख्या में समाजविरोधी बाहरी इलाको से लाये गये थे. विपक्षी दलों के पोलिंग एजेंटों को डराया-धमकाया गया. घर-घर जाकर लोगों को धमकी दी गयी. ईवीएम के सामने तक तृणमूल कर्मी खड़े थे, जो यह देख रहे थे कि कौन किसको वोट डालता है.
श्रीमती बागची ने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त कठपुतली है, वहीं पुलिस शासक दल के हर गलत काम में सहयोग कर रही है. हमलोगों ने कई बार चुनाव आयोग एवं पुलिस प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप से चुनाव के दौरान होनेवाले हंगामे की आशंका से अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. माकपा नेता ने कहा कि जब तृणमूल ने कोलकाता में इतना विकास किया है, तो उसे फिर इस तरह वोटों की लूट करने की जरूरत क्यों आ पड़ी.
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि 21-22 वार्ड में फिर से मतदान करवाया जाये एवं बाकी वार्ड के कुछ-कुछ मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हो. निगम चुनाव में तृणमूल की गुंडागर्दी के खिलाफ वाम मोरचा के निवर्तमान पार्षदों ने निगम मुख्यालय में मुंह पर काला कपड़ा लगा कर प्रदर्शन किया.