12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूलवश नहीं लगी गोली

आरोपियों से पूछताछ में मिले नये तथ्य कोलकाता : कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए हुए मतदान समाप्त होने के थोड़ी देर बाद गिरीश पार्क इलाके में दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान चली गोली से जगन्नाथ मंडल नामक पुलिस का सब-इंस्पेक्टर (एसआइ) घायल हो गया था. इस मामले की जांच में अब […]

आरोपियों से पूछताछ में मिले नये तथ्य
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए हुए मतदान समाप्त होने के थोड़ी देर बाद गिरीश पार्क इलाके में दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान चली गोली से जगन्नाथ मंडल नामक पुलिस का सब-इंस्पेक्टर (एसआइ) घायल हो गया था. इस मामले की जांच में अब तक करीब छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो गुटों के बीच झड़प के दौरान पुलिस स्थिति नियंत्रित करने गयी थी, लेकिन अचानक एसआइ जगन्नाथ मंडल पर गोली चला दी गयी. जांच में पता चला है कि आरोपियों और एसआइ के मध्य कोई और नहीं था. यानी एसआइ को भूलवश गोली नहीं लगी, बल्कि उनको ही निशाना बना कर गोली चलायी गयी थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में गोली चलाने के कारण को भी तलाश रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान इफ्तिकार के कब्जे से 7.2 एमएम की पिस्तौल व दो कारतूस बरामद की गयी थी यानी घटना वाले दिन गोली भी उसके द्वारा चलाये जाने की संभावना पुलिस ने जतायी है. गिरफ्तार आरोपियों में से अशेक साह उर्फ मंटू और दीपक सिंह उर्फ पापाइ नामक दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया गया जबकि महानगर से फरार होने की कोशिश के दौरान बाबूघाट बस स्टैंड के निकट से किशोर पासवान, शिव कुमार राउत, मनोज माली और इफ्तिकार आलम नामक चार आरोपियों को दबोच लिया गया.
सूत्रों के अनुसार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ कुछ नये तथ्य मिले हैं. घटना वाले दिन आरोपियों के अन्य कुछ साथियों की मौजूदगी की बात सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार जांच में मिंटू नामक शख्स का नाम सामने आ रहा है. हालांकि आधिकारिक रूप से पुलिस ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन इस मामले में अन्य कुछ गिरफ्तारियां होने की संभावना से इनकार नहीं किया है.
मामले में गिरफ्तार आरोपियों किशोर पासवान (30), शिव कुमार राउत (32), मनोज माली (31) और इफ्तिकार आलम (30) को सोमवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 24 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में पहले गिरफ्तार हुए दो आरोपी अशोक साह उर्फ मंटू और दीपक सिंह उर्फ पापाइ भी पुलिस हिरासत में ही हैं.
ध्यान रहे आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश, डय़ूटी कर रहे पुलिस कर्मी के कार्य में बाधा देने, अवैध रूप से जमायत करने व हिंसा फैलाने व आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें