स्कूलों में सिखाये जायेंगे आत्मरक्षा के गुर
कोलकाता. स्कूलों में छात्राओं को अब आत्मरक्षा के गुर भी सिखाये जायेंगे. राज्य में इसकी शुरुआत बर्दवान जिला प्रशासन करने जा रहा है. जिला प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि ऐसा देखा गया है कि अकसर स्कूल जाने वाली छात्राएं अपराधियों का निशाना बनती हैं, जो उनकी घर से स्कूल की लंबी दूरी […]
कोलकाता. स्कूलों में छात्राओं को अब आत्मरक्षा के गुर भी सिखाये जायेंगे. राज्य में इसकी शुरुआत बर्दवान जिला प्रशासन करने जा रहा है. जिला प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि ऐसा देखा गया है कि अकसर स्कूल जाने वाली छात्राएं अपराधियों का निशाना बनती हैं, जो उनकी घर से स्कूल की लंबी दूरी की यात्रा का फायदा उठाते हैं. ग्रामीण इलाकों मेंे स्कूल जाने वाली लड़कियों को अकसर अकेले ही खेतों के रास्ते से गुजरने के दौरान यह जोखिम उठाना पड़ता है. परेशानी के कारण कई लड़कियों को माता-पिता के दबाव में स्कूल की पढ़ाई छोड़नी पड़ती है. इस संबंध में बर्दवान के जिलाधीश सौमित्र मोहन ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत शुरू किये गये आत्मरक्षा प्रशिक्षण सेे लड़कियों को पेश आने वाली समस्याओं से निबटने में कुछ हद तक मदद मिल सकती है. कार्यक्रम के तहत लड़कियों को यह भी बताया जायेगा कि दैनिक जीवन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. जिलाधीश ने बताया कि लड़कियों को बताया जायेगा कि अपनी किशोर भावनाओं को किस तरह से अभिव्यक्त करें, उन्हें किस तरह समूह बनाना है और व्यक्तिगत तालमेल के जरिए किस तरह से आपसी सहयोग का विस्तार किया जा सकता है. श्री मोहन ने कहा कि आत्मरक्षा कौशल से लड़कियों मंे आने वाले खतरे को भांपने की क्षमता बढे़गी. उन्हें जूूडो-कराटे और किक बॉक्सिंग, शारीरिक लचीलेपन से जुड़ी गतिविधि और कुछ अन्य तरह की शारीरिक क्षमताओं सहित आत्मरक्षा के कम से कम 15 गुर सिखाये जायेंगे.