मुख्यालय हस्तांतरण को लेकर चेयरमैन को पत्र लिखेंगे यूनियन

कोलकाता : कोल इंडिया प्रबंधन ने मुख्यालय को अब डलहौजी क्षेत्र से हटा कर राजरहाट क्षेत्र में स्थानांतरण करने का फैसला किया है. कोल इंडिया प्रबंधन के इस फैसले का विभिन्न यूनियनों ने विरोध किया है. इस संबंध में पिछले दिनों राष्ट्रीय कोल मजदूर संघ के अध्यक्ष दिलीप गुहा मजूमदार के नेतृत्व में विभिन्न यूनियनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 9:04 PM

कोलकाता : कोल इंडिया प्रबंधन ने मुख्यालय को अब डलहौजी क्षेत्र से हटा कर राजरहाट क्षेत्र में स्थानांतरण करने का फैसला किया है. कोल इंडिया प्रबंधन के इस फैसले का विभिन्न यूनियनों ने विरोध किया है. इस संबंध में पिछले दिनों राष्ट्रीय कोल मजदूर संघ के अध्यक्ष दिलीप गुहा मजूमदार के नेतृत्व में विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों को लेकर बनी ज्वायंट एक्शन कमेटी ने प्रबंधन के साथ बैठक की थी लेकिन इस बैठक में कोई खास नतीजा नहीं निकला. इसलिए आगामी आंदोलन को लेकर मंगलवार को ज्वायंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने आपस में बैठक की और तय किया कि शुक्रवार को एक बार फिर ज्वायंट एक्शन कमेटी द्वारा कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा जायेगा. पिछली बैठक में यूनियन के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन के समक्ष अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा कि राजरहाट में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बेहतर नहीं है. इसलिए वहां रोजाना समय पर कर्मचारियों का पहंुच पाना असंभव है. इसलिए यहां कर्मचारियों को कार्यालय तक पहुंचाने व वापस लाने के लिए परिवहन व्यवस्था शुरू करनी होगी. इसके साथ ही यूनियनों ने नये भवन में भी कर्मचारी संगठन के लिए कार्यालय मुहैया कराने की मांग की है और इस कार्यालय में टेलीफोन, इंटरनेट कनेक्शन के साथ कंप्यूटर, फैक्स मशीन, आलमारी, टेबल, चेयर इत्यादि की व्यवस्था करने को कहा है. इस बैठक में ज्वायंट एक्शन कमेटी के सदस्यों में इंटक समर्थित आरसीएमएस के दिलीप गुहा मजूमदार, पीयूष दासगुप्ता, दीपक, पार्थ मुखर्जी, अनंत दास, विचित्र नायक व सीटू समर्थित यूनियन के श्यामल चंद्र दत्ता, गुरुदास बनर्जी, बुद्धदेव सामंत व भैरव घोष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version