पेड़ गिरने से रेल सेवा प्रभावित
कोलकाता. तेज आंधी की वजह से सियालदह मेन शाखा के आगरपाड़ा और सोदपुर के बीच ओवरहेड बिजली के तार पर पेड़ की डाल टूट कर गिरने से ट्रेन सेवा प्रभावित हुई. यह घटना शाम छह बजे हुई, हालांकि फौरन पेड़ की डाल को हटा कर रेल सेवा को सामान्य कर दिया गया. इस दौरान 45 […]
कोलकाता. तेज आंधी की वजह से सियालदह मेन शाखा के आगरपाड़ा और सोदपुर के बीच ओवरहेड बिजली के तार पर पेड़ की डाल टूट कर गिरने से ट्रेन सेवा प्रभावित हुई. यह घटना शाम छह बजे हुई, हालांकि फौरन पेड़ की डाल को हटा कर रेल सेवा को सामान्य कर दिया गया. इस दौरान 45 मिनट से अधिक देर तक सियालदह-बैरकपुर अप शाखा में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इस वजह से आम यात्रियों को परेशानी हुई.