टाटा स्काई के डेली रिचार्ज वाउचर की शुरुआत
– आठ रुपये प्रतिदिन का न्यूनतम वाउचर उपलब्धकोलकाता. डीटीएच सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी टाटा स्काई ने मंगलवार को कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में अपने सबसे महत्वपूर्ण ऑफर डेली रिचार्ज वाउचर की शुरुआत की. टाटा स्काई की इस प्रकार की यह पहली पहल है. इस वाउचर के जरिये उपभोक्ताओं को सिर्फउसी दिन का भुगतान […]
– आठ रुपये प्रतिदिन का न्यूनतम वाउचर उपलब्धकोलकाता. डीटीएच सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी टाटा स्काई ने मंगलवार को कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में अपने सबसे महत्वपूर्ण ऑफर डेली रिचार्ज वाउचर की शुरुआत की. टाटा स्काई की इस प्रकार की यह पहली पहल है. इस वाउचर के जरिये उपभोक्ताओं को सिर्फउसी दिन का भुगतान करना होगा, जिस दिन वे टीवी देखना चाहते हैं. टाटा स्काई के डेली रिचार्ज टीवी कॉमर्सियल के कलाकारों -नीलू (दिहमानी सिसोदिया) और मन्नू ( प्रीत कमानी) ने कोलकाता का दौरा किया और डेली रिचार्ज कैंपेन का अनावरण किया. इस सुविधा से ग्राहक आठ रुपये के न्यूनतम मूल्य राशि का रिचार्ज करा सकेंगे. टाटा स्काई के एमडी एवं सीईओ हरित नागपाल ने बताया कि हमें पूरा भरोसा है कि टाटा स्काई के डेली रिचार्ज को कोलकाता के लोग काफी पसंद करेंगे. इससे हम ग्राहकों को उनकी सुविधानुसार विकल्प का चुनाव करने की सुविधा प्रदान करना चाहते हैं.