चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में

वार्ड नंबर 18 में दो प्रत्याशियों में टक्कर कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले की गारुलिया नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड में भाजपा, माकपा, कांग्रेस और निर्दलीय समेत चार प्रत्याशियों के नामांकन वापस ले लेने से मैदान में सिर्फ दो ही प्रत्याशी रह गये हैं. इन दो प्रत्याशियों में गारुलिया नगरपालिका के पूर्व पार्षद संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 7:32 AM
वार्ड नंबर 18 में दो प्रत्याशियों में टक्कर
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले की गारुलिया नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड में भाजपा, माकपा, कांग्रेस और निर्दलीय समेत चार प्रत्याशियों के नामांकन वापस ले लेने से मैदान में सिर्फ दो ही प्रत्याशी रह गये हैं. इन दो प्रत्याशियों में गारुलिया नगरपालिका के पूर्व पार्षद संजय सिंह की पत्नी संध्या सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी जीनत जहांन शामिल हैं. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है.
वार्ड में कुल 2268 मतदाता हैं. वार्ड में एमएम बनर्जी रोड, कुली लाइन, अमृत लाल रोड, उम्र अली रोड, मुंगेर पाड़ा और गोपीनाथ रोड शामिल हैं. वार्ड तृणमूल प्रत्याशी संध्या सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी जीनत जहांन के फ्लैग, बैनर, होर्डिग से भर गया है. दोनों प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे हैं. यह वार्ड हिंदीभाषी बहुल है. इस वार्ड में हिंदीभाषियों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसके मद्देनजर दोनों ही प्रत्याशी हिंदीभाषियों को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रही हैं. इलाके के रास्तों का निर्माण करना और पेयजल की समुचित व्यवस्था करना प्रमुख मुद्दा के रूप में उभर कर सामने आया है. प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से मिल रही हैं.
क्या कहते हैं प्रत्याशी
मेरे पति संजय सिंह ने 2010 से 2015 के बीच वार्ड के विकास के लिए काफी काम किया है. इलाके के रास्तों को बढ़िया बनाया है. पेयजल की घर-घर पर्याप्त सप्लाई हो रही है. चुनाव जीतने के बाद मैं वार्ड के विकास के काम को और आगे ले जाऊंगी. कुली लाइन में 30 शौचालय बनवाऊंगी. मुंगेरपाड़ा में निकासी व्यवस्था को बेहतर कर इलाके को जलजमाव की समस्या से मुक्त कराऊंगी.
संध्या सिंह, तृणमूल प्रत्याशी
चुनाव में जीतने के बाद मैं बेरोजगारी और मजदूरों के शोषण को बंद करने के लिए कदम उठाऊंगी. इलाके में पेयजल की गुणवत्ता काफी निमA है. स्वच्छ पेयजल, पर्याप्त लाइट और जलनिकासी व्यवस्था को बेहतर करूंगी. काफी दिनों से बंद डनवर जूट मिल को भी खोलने का प्रयास करूंगी.
लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए काम करूंगी. आम लोगों की समस्याओं का निदान हो, इसके लिए हर संभव कोशिश करूंगी. लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगी.
जीनत जहांन, निर्दलीय प्रत्याशी

Next Article

Exit mobile version