चुनाव आयोग व रिटर्निग अफसर को देंगे ज्ञापन

केएमसी की तर्ज पर चुनाव कराना चाहती है तृणमूल कांग्रेस : प्रदीप भट्टाचार्य प्लान चौपट करने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होने का आह्वान बाहरी तत्वों की मदद से अशांति फैलाने की जतायी आशंका जलपाईगुड़ी : शासक दल तृणमूल कांग्रेस जलपाईगुड़ी नगरपालिका चुनाव को कोलकाता नगर निगम चुनाव के तर्ज पर संपन्न कराना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 7:39 AM
केएमसी की तर्ज पर चुनाव कराना चाहती है तृणमूल कांग्रेस : प्रदीप भट्टाचार्य
प्लान चौपट करने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होने का आह्वान
बाहरी तत्वों की मदद से अशांति फैलाने की जतायी आशंका
जलपाईगुड़ी : शासक दल तृणमूल कांग्रेस जलपाईगुड़ी नगरपालिका चुनाव को कोलकाता नगर निगम चुनाव के तर्ज पर संपन्न कराना चाह रही है. शासक दल का यह प्लान कभी कामयाब नहीं होगा. प्रदेश कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने सभी राजनीतिक दल को शासक दल के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है.
उन्होंने बताया कि शासक दल तृणमूल कांग्रेस बाहरी तत्वों की मदद से चुनाव संपन्न कराना चाह रही है. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि उनलोगों के पास सूचना है कि तृणमूल कांग्रेस चुनाव के एक दिन पहले बाहर से लोग लाकर जलपाईगुड़ी के विभिन्न होटलों, स्कूलों व धर्मशाला में उन्हें पनाह देगी और चुनाव के दिन अशांति का माहौल पैदा करने की कोशिश करेगी.
इस बारे में उन्होंने जलपाईगुड़ी नगरपालिका के चुनाव रिटर्निग अफसर से शिकायत करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नगरपालिका चुनाव स्वच्छ तरीके से संपन्न कराने का दायित्व रिटर्निग अफसर व तथा प्रशासन का है. संवाददाता सम्मेलन में प्रदीप भट्टाचार्य ने नगरपालिका के निवर्तमान चेयरमैन मोहन बोस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मोहन बोस ने जलपाईगुड़ी शहर के लोगों के साथ विश्वासघात किया है. जलपाईगुड़ी के लोग शुरू से ही कांग्रेस का समर्थन करते हैं और करते रहेंगे.
नगरपालिका चुनाव में लोगों ने कांग्रेस को ही वोट किया था, लेकिन कई कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो गये और शहरवासियों के साथ धोखेबाजी की. इस बार चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए उन्होंने चुनाव आयोग से मदद लेने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रिटर्निग अफसर को एक ज्ञापन दिया जायेगा ताकि वह स्वच्छ रूप से चुनाव संपन्न करा पाये.
उन्होंने आशंका जतायी कि चुनाव के दिन तृणमूल कांग्रेस जरूर अशांति फैलायेगी. आज प्रदीप भट्टाचार्य ने जलपाईगुड़ी नगरपालिका के विभिन्न वार्डो में जाकर कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया.

Next Article

Exit mobile version