अंकित की मौत से सदमे में था राहुल
कोलकाता. मंगलवार को मैच के दौरान सिर पर लगी चोट से घायल हुए युवा क्रिकेटर राहुल घोष को साथी क्रिकेटर अंकित केसरी की मौत का गहरा सदमा लगा था. राहुल दिवंगत अंकित के साथ कई मैच खेल चुका था. सिर पर गेंद लगने से घायल हुए अंकित की सोमवार को उसी नाइटिंगल अस्पताल में मौत […]
कोलकाता. मंगलवार को मैच के दौरान सिर पर लगी चोट से घायल हुए युवा क्रिकेटर राहुल घोष को साथी क्रिकेटर अंकित केसरी की मौत का गहरा सदमा लगा था. राहुल दिवंगत अंकित के साथ कई मैच खेल चुका था. सिर पर गेंद लगने से घायल हुए अंकित की सोमवार को उसी नाइटिंगल अस्पताल में मौत हुई, जहां मंगलवार को राहुल को भरती कराया गया. राहुल की चाची काजोरी घोष ने बताया कि राहुल और अंकित चुंचुड़ा में हुए एक क्रिकेट लीग में साथ-साथ खेले थे. राहुल उसे काफी अच्छी तरह जानता था. सोमवार को उसकी मौत की खबर सुनकर राहुल को जबरदस्त सदमा लगा था. उस दिन उसने किसी से अधिक बात नहीं की और रात में खाना खाने के बाद जल्दी सोने चला गया था. उसके बाद राहुल के साथ यह घटना हो गयी. कानून की पढ़ाई कर रहे राहुल ने तीन वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था. अपनी पहचानवालों के बीच वह काफी चर्चित है. श्रीमती घोष ने बताया कि राहुल दूसरों से अलग-थलग रहना पसंद करता है, हम लोग बचपन से ही उसे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते आ रहे हैं. श्रीमती घोष के अनुसार राहुल एक शानदार छात्र और आज्ञाकारी बेटा है. गौरतलब है कि बंगाल अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान व इस्ट बंगाल क्रिकेट टीम के सदस्य अंकित केसरी की सोमवार को नाइटिंगल अस्पताल में मौत हो गयी थी. शुक्रवार को सीएबी द्वारा संचालित एक नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक कैच लेने की कोशिश में साथी खिलाड़ी सौरभ मंडल के साथ टकराने से वह बुरी तरह घायल हो गया था. तीन दिन तक अस्पताल में भरती रहने के बाद सोमवार को अंकित ने दम तोड़ दिया.