महानगर में बनेगा अंग प्रत्यारोपण केंद्र

कोलकाता. अंग प्रत्यारोपण के लिए लोगों को जागरूक करने एवं अंगों सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार ने एक अंग व ऊतक (टिशू) प्रत्यारोपण केंद्र तैयार करने की योजना बनायी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस केंद्र के लिए स्थान का चयन किया जा रहा है, पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 6:05 PM

कोलकाता. अंग प्रत्यारोपण के लिए लोगों को जागरूक करने एवं अंगों सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार ने एक अंग व ऊतक (टिशू) प्रत्यारोपण केंद्र तैयार करने की योजना बनायी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस केंद्र के लिए स्थान का चयन किया जा रहा है, पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज अथवा एनआरएस मेडिकल कॉलेज में से किसी एक में इस केंद्र को स्थापित किये जाने की अधिक संभावना है. इसके साथ ही राज्य में लोगों को अंग दान के प्रति प्रेरित व जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य भवन में अलग से एक सेल भी तैयार किया जा रहा है. इन सबके अलावा राज्य स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी प्राइवेट अस्पतालों में अंग प्रत्यारोपण के सभी पहलुओं पर नजर रखने के लिए एक 21 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है.

Next Article

Exit mobile version