पांच गृहिणियों के बीच दंगल
रिसड़ा नगरपालिका : छह नंबर वार्ड हुगली. रिसड़ा के छह नंबर वार्ड में पांच महिलाओं के बीच दंगल होना तय है. पांचों ही गृहिणी हैं. राजनीति से उनका कोई वास्ता नहीं है. फिर भी चुनाव मैदान में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के झंडों के साथ चुनाव मैदान में उतरी हैं. जीत की उम्मीद रखती हैं और […]
रिसड़ा नगरपालिका : छह नंबर वार्ड हुगली. रिसड़ा के छह नंबर वार्ड में पांच महिलाओं के बीच दंगल होना तय है. पांचों ही गृहिणी हैं. राजनीति से उनका कोई वास्ता नहीं है. फिर भी चुनाव मैदान में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के झंडों के साथ चुनाव मैदान में उतरी हैं. जीत की उम्मीद रखती हैं और समाजसेवा करने के इरादे हंै. इनमंे तृणमूल कांग्रेस की यास्मिन बानो, कांग्रेस की शाहीन परवीन, माकपा की शबनम परवीन, भाजपा कीनुरैसा खातून और मोहम्मद रोशन निर्दलीय उम्मीदवार हैं. मैं पहली बार चुनाव में उतरी हूं. इस वार्ड के निवर्तमान पार्षद जाहिद हसन खान को अपना आदर्श मानती हूं. जहागीर आलम मेरे पति हैं और मार्ग दर्शक हैं. इस वार्ड में विकास का हर काम हुआ है. उसी आधार पर वोट मांग रही हूं. वार्ड में सफाई पर विशेष ध्यान दूंगी.यास्मिन बानो, तृणमूल प्रत्याशी मैं एक गृहिणी हूं. पार्षद बनने का सुयोग छोड़ना नहीं चाहती हूं. समाजसेवा कर एक अलग पहचान बनाना चाहती हूं. पति सयुम का भरपूर सहयोग मिल रहा है. जीतने पर वार्ड के नक्शा बदल दूंगी. निकासी नालों को दुरु स्त करूंगी.शबनम बानो, माकपा प्रत्याशीमैं गृहिणी हूं और घर की चारदीवारी से निकल समाजसेवा करना चाहती हूं. पति मुन्ना बादशाह का समर्थन और साथ मिल रहा है. जीतने पर जरूरतमंद लोगों के लिए पेंशन की व्यवस्था करूंगी. शाहीन परवीन, कांग्रेस प्रत्याशी