गौतम कुंडू को न्यायिक हिरासत (फो)
कोलकाता. धन शोधन के एक मामले में रोज वैली के गौतम कुंडू को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सत्र अदालत के मुख्य न्यायाधीश जीसी करमाकर ने कुंडू को न्यायिक हिरासत में भेजने का प्रवर्तन निदेशालय (इडी) का अनुरोध स्वीकार […]
कोलकाता. धन शोधन के एक मामले में रोज वैली के गौतम कुंडू को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सत्र अदालत के मुख्य न्यायाधीश जीसी करमाकर ने कुंडू को न्यायिक हिरासत में भेजने का प्रवर्तन निदेशालय (इडी) का अनुरोध स्वीकार कर लिया. कुंडू के वकील संदीपन गांगुली ने जमानत याचिका दायर करते हुए अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल को हिरासत में रखने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि वह न तो सबूतों से छेड़छाड़ करेंगे और ना ही देश छोड़ कर जायेंगे. जमानत याचिका का विरोध करते हुए इडी के वकील अभिजीत भद्र ने कहा कि कुंडू ने कथित रूप से धन शोधन का अपराध किया है और जांच के लिए उसका हिरासत में रहना जरूरी है.