अमित घोषाल हत्याकांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

– दो आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार – बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में वारदात को दिया था अंजाम हावड़ा. अमित घोषाल हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम तापस दलोई (35) है. पुलिस ने उसे मकड़दह से गत मंगलवार को गिरफ्तार किया. उसके पास से रिवाल्वर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 6:05 PM

– दो आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार – बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में वारदात को दिया था अंजाम हावड़ा. अमित घोषाल हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम तापस दलोई (35) है. पुलिस ने उसे मकड़दह से गत मंगलवार को गिरफ्तार किया. उसके पास से रिवाल्वर, कारतूस व अन्य धारदार हथियार बरामद किये गये हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पुलिस ने मामले में दो आरोपियों प्रवीर दलोई व पार्थ दलोई को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. उक्त तीनों आरोपितों पर अमित घोषाल के घर में घुस उसकी हत्या करने का आरोप है. गौरतलब है कि डोमजूड़ थाना के अंतर्गत सलप इलाके में 13 अप्रैल की रात मोटरसाइकिल पर आये तीन बदमाशों के दल ने फिल्मी अंदाज में अमित के घर में घुस कर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी थी. तीनों बदमाश खुद को पुलिस का आदमी बता कर अमित के घर में घुसे थे. पुलिस मामले में तीनों से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version