रिसड़ा : सात नंबर वार्ड का करेंगे सर्वांगीण विकास : विजय सागर मिश्रा

हेस्टिंग्स जूट मिल के श्रमिकों की समस्याओं का करेंगे हलविज्ञापन फोटो चार हुगली. रिसड़ा के सात नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विजय सागर मिश्रा का कहना है कि वह इलाके का सर्वांगीण विकास करेंगे. निवर्तमान बोर्ड के चेयरमैन इन काउंसिल (पीडब्ल्यूडी विभाग) के तौर पर उन्होंने विगत पांच वर्षों में जनता के हित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 6:05 PM

हेस्टिंग्स जूट मिल के श्रमिकों की समस्याओं का करेंगे हलविज्ञापन फोटो चार हुगली. रिसड़ा के सात नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विजय सागर मिश्रा का कहना है कि वह इलाके का सर्वांगीण विकास करेंगे. निवर्तमान बोर्ड के चेयरमैन इन काउंसिल (पीडब्ल्यूडी विभाग) के तौर पर उन्होंने विगत पांच वर्षों में जनता के हित में सराहनीय कार्य किये हैं, जिसे वह आगे भी निरंतर जारी रखना चाहते हैं. वह वर्ष 1990 से वार्ड 18 में एक प्रभावशाली नेता के तौर पर जनसेवा करते आ रहे थे. इस बार उनका वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होने के कारण वह वार्ड सात से तृणमूल के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं. विजय सागर मिश्रा कहते हैं कि हेस्टिंग्स जूट मिल में श्रमिकों के समक्ष विभिन्न प्रकार की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने उनकी मदद के लिए सात नंबर वार्ड से अपनी उम्मीदवारी तय की. 22 श्रमिकों को मिल में तोड़फोड़ के कथित झूठे आरोप में हेस्टिंग्स जूट मिल के प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है. उन्हें पुनर्बहाल करना प्रमुख लक्ष्यों में से एक है. हेस्टिंग्स जूट मिल के श्रमिकों के क्वार्टरों में 24 घंटा पेयजल व बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल देंगे. इस समस्या के निदान के लिए डीप ट्यूबवेल की स्थापना करेंगे. वार्ड को चकाचौंध करने के लिए हाई मास्ट लाइट लगायेंगे. एंबुलेंस की व्यवस्था करेंगे. वृद्धा, विधवा व विकलांगों के पेंशन की व्यवस्था करेंगे. स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करेंगे. गोविंद साह प्राइमरी स्कूल को हाई स्कूल में बनायेंगे. वार्ड की कच्ची सड़कों को पक्का करेंगे. वार्ड की सफाई पर ध्यान देंगे.

Next Article

Exit mobile version